What is python language? | Python tutorial in Hindi अगर आप भी Python Programming in Hindi में सीखने के बारे में सोच रहे हैं तो आपको यह आर्टिकल Python tutorial in Hindi को पूरा पढ़ना चाहिए क्योंकि इस आर्टिकल के माध्यम से मैं आपको What is python? पाइथन क्या है? और पाइथन का प्रयोग कहां किया जाता है यह बताने वाला हूँ तो चलिए जानते हैं।
What is python language? | Python क्या है?
Python एक general-purpose, interpreted, object-oriented and high-level programming language. पाइथन लैंग्वेज को Guido van Rossum ने बनाया और 1991 इसे प्रस्तुत किया था ।
Python जरनल पब्लिक लाइसेंस यानी GPL के अन्तर्ग आती है। यह Open Source है। इसका उपयोग आप बड़े ही आसानी से कर सकते हैं।
Use of Python in Hindi | Python का प्रयोग कहाँ किया जाता है।
पाइथन का उपयोग आप निम्न कामों के लिए कर सकते हैं -
- Web Applications बनाने में ।
- Computer Software बनाने में ।
- Database Management में ।
- Data Science में ।
- Machine Learning में ।
- Network Monitoring में ।
- Game Development में ।
Note: पाइथन प्रोग्रामिंग लैंग्वेज अलग-अलग प्लेटफार्म पर काम करने के लिए बनी है जैसे - Windows, Mac, Linux, Raspberry Pi, etc.
Python Frameworks
जैसा कि पाइथन एक Multi Purpose Programming Language है तो आप इसका उपयोग करके पाइथन के कई अलग-अलग Frameworks के साथ काम कर सकते हैं जैसे-
Top Python Frameworks
- Django
- Flask
- Web2py
- Bottle
- CherryPy
- Panda3D
आप यहाँ से आप Latest Python Programming की Book भी खरीद सकते हैं
Python Tutorial In Hindi Video
- Watch Now -
दोस्तों यदि वीडियो अच्छा लगा है तो चैनल को सब्सक्राइब करना नहीं भूलियेगा।
Channel को Subscribe करने के लिए Micro Solution पर क्लिक करिये।
दोस्तों यदि आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो आप इसे अपने व्हाट्सएप ग्रुप और फेसबुक पेज पर शेयर जरूर करें ताकि मैं आपको इसी तरह की जानकारी आगे भी देखता रहूं। धन्यवादTags
Python tutorial in Hindi | Python Course In Hindi | Python tutorial for beginner in Hindi | What is python?
No comments:
New comments are not allowed.