Best Software For Teaching Online दोस्तों आज के दौर में जहां सबकुछ ऑनलाइन होता जा रहा है क्या आज भी आप ऑफलाइन किसी इंस्टिट्यूट पर पढ़ाते हैं और आपको अपनी मेहनत का अच्छा पैसा भी नहीं मिलता है तो आज के इस आर्टिकल best software to teach online के माध्यम से मैं आपको यह बताऊंगा कि किस तरह से आप घर से ही अपने स्टूडेंट्स को online पढ़ा सकते हैं और आजकल स्टूडेंट भी घर पर रहकर ही पढ़ना चाहता है क्योंकि सब कुछ ऑनलाइन हो गया है अब आप सोच रहे होंगे online teaching tools for teachers तो चलिए जानते हैं इस आर्टिकल में which software is best for online teaching?
दोस्तों वैसे तो इंटरनेट पर आपको काफी सारे ऐसे माध्यम मिल जाएंगे जिनसे आप ऑनलाइन स्टूडेंट को पढ़ा सकते हैं लेकिन मैं आपको दो ऐसी वेबसाइट के बारे में बता रहा हूं जिनका उपयोग करते हुए आप बहुत ही आसानी से और बहुत अच्छे तरीके से अपने स्टूडेंट को ऑनलाइन पढ़ा सकते हैं।
Two best platform to conduct online classes
1) GoToMetting2) Skype
About GoToMetting
यह एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है इसके माध्यम से आप कई सारे काम कर सकते हैं आप Online Meetings, Webinars, Online Class ले सकते हैं। यह वेबसाइट आपको साथ में कई सारे ऐसे टूल देती है जिनका यूज़ करते हुए आपको ऑनलाइन क्लास लेने में काफी हेल्प मिलेगी जैसे आप पढ़ाते समय यदि कुछ लिखना चाहते हैं तो आप कंप्यूटर स्क्रीन पर इसमें दिए गए ड्राइंग टूल्स से लिख सकते हैं।दोस्तों मैं जब इस आर्टिकल को लिख रहा हूं इस समय यह वेबसाइट शुरुआत में 14 दिन का फ्री ट्रायल देती है यदि आपको इसकी सर्विस अच्छी लगती है तो आप इसके किसी भी प्लान को अपने जरूरत के हिसाब से एक्टिवेट करवा सकते हैं जिसकी इंफॉर्मेशन आपको इसकी वेबसाइट पर मिल जाएगी जिसका लिंक मैं आपको नीचे दे दूंगा।
Visit GoToMetting Website
https://www.gotomeeting.com/en-inGoToMetting वेबसाइट के साथ काम करने के लिए आपको सबसे पहले इसके अंदर रजिस्ट्रेशन करना होगा जब आप रजिस्ट्रेशन कंप्लीट कर लेंगे तो आपको इसके अंदर एक मीटिंग आईडी मिलेगी उस मीटिंग आईडी को आप जिस भी स्टूडेंट के साथ शेयर करेंगे वह स्टूडेंट अपने मोबाइल में या अपने कंप्यूटर में गोटोमीटिंग एप या वेबसाइट मैं जाकर उस आईडी को एंटर करके आपके साथ कनेक्ट हो सकता है और जब आप ऑनलाइन उसे पढ़ाएंगे तब वह अपने मोबाइल पर या कंप्यूटर में आप को पढ़ाते हुए देख व सुन भी पाएगा।
GoToMetting को उपयोग में लेना सीखने के लिए इस वीडियो को देखिए
About Skype
दोस्तों Skype माइक्रोसॉफ्ट की तरफ से दिया जाने वाला एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है Skype के माध्यम से भी आप ऑनलाइन टीचिंग, वीडियो कॉन्फ्रेंस, वेबीनार, जैसे काम कर सकते हैं दोस्तों यदि आप यह जानना चाहते हैं कि Skype को कैसे यूज़ किया जाता है तो इसके लिए मैंने एक वीडियो ट्यूटोरियल बनाया हुआ है जिसे मैं आपको नीचे दे रहा हूं उसे देखने के बाद आप स्काईपी को यूज करना सीख जाएंगे।वीडियो देखने के लिए इस पर क्लिक करें ☟
दोस्तों यदि आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो आप इसे अपने व्हाट्सएप ग्रुप और फेसबुक पेज पर शेयर जरूर करें ताकि मैं आपको इसी तरह की जानकारी आगे भी देखता रहूं। धन्यवाद
Tags-
best software for teaching online,which software is best for online teaching?,best platform to conduct online classes,how to teach online using gotometting,how to teach online using skype,how to teach online