About Best Free Video Editing Software For Windows And MacOS Computer In Hindi - दोस्तों जैसा कि आप सब जानते हैं इंटरनेट पर वीडियो को एडिट करने के लिए काफी सारे सॉफ्टवेयर हैं लेकिन अधिकांश सॉफ्टवेयर फ्री नहीं है यदि आप उनका फ्री वर्जन यूज करते हैं तो आपको आपके वीडियो में watermark दिखाई देता है साथ ही जब आप इन्हें खरीदते हैं तो यह काफी महंगे पड़ते हैं और इनमें से कई सॉफ्टवेयर आपको हर साल रिन्यू करवाना पढ़ते हैं तो आज मैं आपको इस आर्टिकल के माध्यम से 5 best free video editing software के बारे में बता रहा हूं आप इन 100 % free video editing software का उपयोग करके अच्छी वीडियो एडिटिंग कर सकते हैं।
About Five Best Free Video Editing Software In Hindi:
1 Open Shot :
दोस्तों Open Shot Video Editing Software एक ऐसा फ्रीवीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर है जिसे आप Linux, OS X, and Windows इन सभी ऑपरेटिंग सिस्टम पर आसानी से चला सकते हो, दोस्तों यदि इसके फीचर्स की बात करी जाए तो यह वीडियो, ऑडियो एंड इमेज के सभी फॉर्मेट को सपोर्ट करता है। यह सॉफ्टवेयर आपको Unlimited track/layers, video transitions , real time previews, title sub title, 3D animation, Audio mixing and editing जैसी कई और सुविधा प्रदान करता है।यदि आप इस सॉफ्टवेयर को डाउनलोड करना चाहते हो तो इसका लिंक मैं नीचे दे रहा हूं आप इसकी वेबसाइट से अपने ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए इसे डाउनलोड कर सकते हैं।
https://www.openshot.org/download/
2 Hitfilm Express :
दोस्तों Hitfilm Express Video Editing Software भी एक बहुत ही अच्छा वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर है यह आपको VFX animation वीडियो बनाने में बहुत ही हेल्प करता है यह beginners, students, और Youtuber के लिए फ्री में वीडियो एडिटिंग करने के लिए बहुत ही अच्छा सॉफ्टवेयर है।दोस्तों इस सॉफ्टवेयर में आपको काम करने के लिए 410 + से भी ज्यादा इफेक्ट मिल जाते हैं यह आपको unlimited track and transitions भी देता है यह Windows और Mac दोनों ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए है।
यदि आप इस सॉफ्टवेयर को डाउनलोड करना चाहते हो तो इसका लिंक मैं नीचे दे रहा हूं आप इसकी वेबसाइट से अपने ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए इसे डाउनलोड कर सकते हैं।
https://fxhome.com/hitfilm-express
3 Windows Movie Maker :
दोस्तों Windows Movie Maker वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर माइक्रोसॉफ्ट की तरफ से बिल्कुल फ्री में मिलता है इसलिए इसे केवल माइक्रोसॉफ्ट विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम में ही चलाया जा सकता है। यह बहुत ही आसान वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर है यह माइक्रोसॉफ्ट विंडोज के कई वर्जन में पहले से Installed मिलता है।दोस्तों यदि यह सॉफ्टवेयर आपके कंप्यूटर में नहीं है तो आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं इसका लिंक में आपको नीचे दे रहा हूं।
https://filehippo.com/download_windows_live_movie_maker/
4 iMovie :
दोस्तों iMovie वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर macOS के लिए बहुत ही अच्छा फ्री वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर है यह सॉफ्टवेयर बहुत ही फास्ट वीडियो को एडिट कर सकता है। दोस्तों इस सॉफ्टवेयर में आप movie trailers और 4K-resolution के वीडियो बना सकते हो लेकिन यह सॉफ्टवेयर केवल एप्पल के कंप्यूटर में ही चलेगा।यदि यह सॉफ्टवेयर आपके कंप्यूटर में नहीं है तो आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं इसका लिंक में आपको नीचे दे रहा हूं।
https://www.apple.com/in/imovie/
5 Shotcut :
दोस्तों Shotcut वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर फ्री, ओपन सोर्स, cross-platform वीडियो एडिटर है यह सभी पॉपुलर वीडियो, ऑडियो, इमेज फॉर्मेट को सपोर्ट करता है। यह आपको webcam कैप्चर की सुविधा भी देता है इसमें आप 4K resolution वीडियो को भी एडिट कर सकते हो।यदि आप इस सॉफ्टवेयर को डाउनलोड करना चाहते हो तो लिंक में नीचे दे रहा हूं।
https://shotcut.org/download/
दोस्तों यदि आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो आप इसे अपने व्हाट्सएप ग्रुप और फेसबुक पेज पर शेयर जरूर करें ताकि मैं आपको इसी तरह की जानकारी आगे भी देखता रहूं। धन्यवाद
No comments:
New comments are not allowed.